Kerala CM Pinarayi Vijayan's daughter Veena to marry DFYI president Riyaz. Kerala chief minister Pinarayi Vijayan's daughter Veena is set to marry Democratic Youth Federation of India (DFYI) national president PA Mohamad Riyaz later this month. The marriage will take place on June 15. It will be a simple function in Thiruvananthapuram
कोरोना के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के घर शहनाई बजने जा रही है, 15 जून को उनकी बेटी वीणा टी की शादी डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसीडेंट पीए मोहम्मद रियास से होने जा रही है, इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक, मोहम्मद रियास छात्र नेता हैं और वीणा बेंगलुरु की एक स्टार्टअप फर्म की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि रियास केरल के ही कोझीकोड के रहने वाले हैं और सीपीएम की स्टेट कमेटी के मेंबर हैं।
#KeralaCMPinarayiVijayan #KeralaCMDaughterWedding #VeenaRiyaz